December 22, 2024 2:39 PM

Menu

सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का भाजयुमो पर लगाया आरोप एएसपी को सौंपा ज्ञापन.

संवाददाता-संजय सिंह/ वेद व्यास सिंह मौर्या सोन प्रभात न्यूज

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव ने बताया कि शनिवार को भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव का पुतला दहन तथा अभद्र टिप्पणी किया गया और उनको मारने पीटने की धमकी दी गई जिसको लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल एसपी कालू सिंह को भाजपा युवा मोर्चा के को पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया और वही सपा कार्यकर्ताओं को एडिशनल एसपी द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल हम उन लोगों को चिन्हिंत कर उन पर कार्यवाही करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार, राष्ट्रीय सचिव व पर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क उतरने पर बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस मौके पर मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान,अशोक पटेल, विजय यादव, राम भरोसे सिंह पटेल,
सुरेश यादव, राम प्यारे सिंह पटेल, गीता गौर, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, सरदार पारब्रह्म सिंह, जूतेश गौतम, बबलू धांगर, पवन पटेल, सत्यम पाण्डेय, मन्नू पाण्डेय, कृपा शंकर चौहान, प्रमोद यादव, परमेश्वर यादव, लालग्रत यादव, बाबूलाल यादव, कामरान
रखान, जगत पटेल, सनी पटेल, सुरेंद्र यादव, कृष्णा पंडित के साथ सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On