डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र -जनपद में लगातार अपना जनाधार बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी का गठन करके कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह लाने में लगी हैं।अभी कुछ समय पूर्व जनपद में नगर निकाय चुनाव में भी समाजवादी पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया और ओबरा तथा डाला नगर पंचायत जैसी चर्चित सीट जीत कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया हैं। राजनीति के जानकार बताते हैं कि जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव लगातार बूथ से लेकर नगर और जनपद में सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं।इसी बीच सपा के जिला कार्यकारिणी के गठन में कई लोगों को नई और बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।नगर पंचायत डाला के मंगल जयसवाल को जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव मनोनीत किया गया है जिससे कि पार्टी की नीतियों और विचार धारा को जन जन तक पहुंचाया जा सकें।वहीं मंगल जयसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव के कुशल नेतृत्व में लगातार पार्टी में लोग जुड़ रहे हैं तथा मैं पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।वहीं जिला कार्यकारिणी में मंगल जयसवाल को जिला सचिव नामित होने पर नगर में हर्ष का माहौल है कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।