July 29, 2025 10:07 AM

Menu

सबकी आंखों में हैआंसू,हर कोई रोया है!नहीं रात भर कोई ,हिंदुस्तानी सोया है!!

विंध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात

मल्हार पार्क, बैढन
आज दिनांक नौ दिसंबर बैढन स्थित मल्हार पार्क में दी गई राष्ट्र के असाधारण योद्धा, महान रणनीतिक ,बहादुर सपूत, देश भक्त पूर्व जनरल तथा CDS बिपिन रावत को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि!!

देश के महान सपूत बिपिन रावत व अन्य सुरक्षा प्रहरी जनों के अकल्पनीय ,असमय मौत ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया!! आज नगर के गणमान्य, लोगों द्वारा एक शोक सभा मल्हार पार्क में आयोजित हुई!! जिसमें अनेक राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता, चिकित्सक, व्यापारी गण,तथा समाजसेवी , आध्यात्मिक जन तथा कवि व पत्रकार शामिल हुए!! वक्ताओं ने स्वर्गीय बिपिन रावत के व्यक्तित्व व किए गए कार्यों पर विस्तार से अपने विचार सांझा किए!! आज हर आंख में आंसू और दुर्घटना में शहीद हुए सभी फौजी जनों सहित मधुलिका रावत के प्रति हार्दिक संवेदना दिखाई दे रही थी !!!

उपस्थित जनों ने नम आंखों से स्वर्गीय पूर्व जनरल विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की!! इस शोक सभा में विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, वीरेंद्र गोयल जिला अध्यक्ष भाजपा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, चंद्र कांत विश्वकर्मा,गोविंद पांडेय,डॉक्टर डी के मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा,राजमोहन श्रीवास्तव,नरेंद्र मिश्रा,राजाराम केशरी,आशा गुप्ता,जगदीश कटारे, कामता नाथ केशरवानी, सत्यनारायण बंसल,सुरेश गुप्त”ग्वालियरी” डॉक्टर सुरेश मिश्र,सहित सैकड़ों लोगों ने अश्रु पूरित श्रद्धांजलि अर्पित की!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On