December 24, 2024 6:11 PM

Menu

सभी कर्मचारी तत्काल आरोग्य सेतु डाउनलोड करें, सुरक्षित वाले स्टेटस पर ही आएं ऑफिस :- केंद्र सरकार।

  • सर्वेश कुमार गुप्त’प्रखर’ – सोनभद्र /सोनप्रभात

केंद्र सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे तुरन्त ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करें और जब वह मोबाइल एप आपको सुरक्षित बताए तभी आफिस में आये।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से दिये गए आदेश के अनुसार, कर्मचारियों को आरोग्य सेतु में अपनी स्टेटस को जांच लेना चाहिए और जब एप उन्हें सुरक्षित या लो रिस्क श्रेणी में बताए तभी दफ्तर आये।

एप हाईरिस्क श्रेणी में रखे तो कर्मचारी को तुरन्त सेल्फ क्वारंटाइन में चले जाये ।
अगर वह एप ब्लूटूथ से मिले विवरण के आधार पर कर्मचारियों को मॉडरेट या हाईरिस्क श्रेणी में रखे तो भी उन्हें दफ्तर नहीं आना चाहिए। बल्कि उन्हें 14 दिनों के लिए तुरन्त सेल्फ क्वारंटाइन में चले जाना चाहिए और जब तक स्टेटस सेफ न बताए, तब तक आफिस नहीं आना है ।

यह एप हालिया संपर्कों का ब्लूटूथ के जरिये विवरण हासिल कर लेता है और उनमें से किसी को भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मोबाइल धारक को तुरन्त अलर्ट कर देता है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On