- मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ ने सरकार की नीतियों को लेकर जताया आक्रोश और दुद्धी विधानसभा से ऐतिहासिक मतदान का कार्यकर्ताओं का आह्वान किया ।
- जिला अध्यक्ष विजय यादव ने पूरी ताकत के साथ चुनाव में कमर कसने और संगठन को मजबूत बनाकर सफलता का दिया मंत्र।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र जनपद के अंतर्गत आज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने आगामी 1 दिसंबर 2020 के एमएलसी चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा एडवोकेट को भारी मतों से विजयी बनानेे का अपील किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्याज और सब्जियां महंगी बिक रही है ,किसान बदहाल और परेशान हैं ,मध्यम श्रेणी के दुकानदार आर्थिक तंगहाली के जिंदगी जी रहे हैं । वनाधिकार कानून 2005 पर पट्टा प्रदान कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दुरुपयोग किया जा रहा है और आदिवासियों को उसका हक छीना जा रहा है। जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का जो हक न्यायालय ने निर्धारित किया है, उसमें भी सरकार मनमाना कर रही है , बालू मैनेज के खेल में मनमाना ऊंचे दरों पर बिक्री किया किया जा रहा और आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमे लादा जा रहा जैसे आदि ज्वलंत मुद्दों पर पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने जमकर भड़ास निकाली ।एमएलसी के चुनाव में कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ को मजबूत किए बिना हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए भूत को विधानसभा अध्यक्ष की निगरानी में मजबूत करने की अंतिम रणनीति पर चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को 10 तारीख तक छूटे सभी स्नातक मतदाता जो 2017 से पूर्व स्नातक किए हैं का नाम बढ़ाए जाने के लिए प्रत्याशी प्रतिनिधि कलाधर तिवारी का हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
विधायक प्रतिनिधि द्वारा भी अपने संबोधन में कहा गया कि संगठन में जिन लोग अपने लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ पाए हैं, उसे 10 तारीख तक अपने संपूर्ण पेपर के साथ हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करें जिससे मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके।
बभनी ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी प्रकार की मतदाताओं को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। कार्यकर्ता माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के लिए बूथ स्तर पर संघर्ष करें और चारों विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत सपा समर्थित प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत प्रदान करें।
बुद्धि नारायण यादव के द्वारा भी दिए गए जिम्मेदारी का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत मुख्य अतिथि के समक्ष किया गया । अवशेष अधूरे कार्य एक-दो दिन में पूर्व करने की बात दोहराई।
इस मौके पर दर्जनों नेताओं ने भाजपा और बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर अधिवक्ताओं ने अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की बात दोहराई। मासिक बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान, हरिहर यादव विधानसभा महासचिव दुद्धी, विधानसभा कोषाध्यक्ष दीपक जौहरी, मुजीब अहमद , सूर्यमणि यादव ब्लॉक अध्यक्ष, प्रेमचन्द यादव ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, कलामुद्दीन सिद्दिकी पूर्व जिलाअध्यक्ष लोहिया वाहिनी, दिलीप कुमार कन्नौजिया , दिनेश यादव युवजन विधानसभा अध्यक्ष, प्रेमसागर पांडे, अभिनय उर्फ बिट्टू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, अवधेश मिश्रा सेकरार अहमद, बुंदेल चौबे , आशा रावत, कौशल्या देवी, आशीष कुमार गुप्ता एड0, मंजू देवी, आदि नेताओं केे साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक में मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी जुबेर आलम ने किया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.