विंध्य नगर/ सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोनप्रभात लाइव
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिण सदस्य ,समाजसेवी, व्यापारी नेता एवम पूर्व पार्षद दल के नेता संजीव अग्रवाल का जन्म दिन वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री कमलेश सोनी के प्रतिष्ठान पर सादगी पूर्ण मनाया गया, सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य और शतायु की प्रार्थना की।
इस अवसर पर कमलेश सोनी ने कहा समाज सेवी संजीव अग्रवाल का व्यक्तित्व और सोच सदैव जन कल्याण तथा दलित शोषित के हित में काम करने का रहा है!! यही कारण है आज अनेक समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आपका जन्म दिन मनाया जा रहा है!! इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी, सत्य नारायण बंसल, समाज सेवी आरती बंसल, अनीता गुप्ता, सुरेश गुप्त, एडवोकेट रमेश कुमार शाह, आशुतोष सोनी, सहित अनेक युवा कार्यकर्ताओ ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रगट की!!