November 22, 2024 11:41 AM

Menu

समाज में अलख जगा रहे कवि कैमी – राजनारायण गुप्ता।

संवाददाता – उमेश कुमार – सोनप्रभात

म्योरपुर / सोनभद्र– मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के साहित्यकार राजनारायण गुप्ता कैमी म्योरपुर के क्षेत्रों में इन दिनों लोगों को अपने साहित्य कला के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है जिससे शिक्षा एवं गरीबी उन्मूलन के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे हैं।

आपको बता दें कि राजनारायण वर्तमान में कैशपार माइक्रो क्रेडिट के सूक्ष्म वित्त संस्था में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है और अपने जीवन के बचपन काल से ही कुशाग्र बुद्धि के साथ अपने दादा जी चौधरी फकीर साहू एवं दादी गुलजारी देवी से अनगिनत प्रेरक कहानियां सुनकर बड़े हुए। जिसके बाद वह श्री रामचरितमानस से अगाध श्रद्धा रखने के कारण अपनी बेटी का नाम श्रद्धा गुप्ता रखा, वही इनकी जीवन मे अब तक तीन पुस्तकें लिखित रूप से प्रकाशित हो चुकी है।  जिसमें तराशा जीवन, हकीकत यही सत्य हैं, एवं पाती किसके नाम, आदि बेहतरीन कवि संग्रह प्रकाशित हो चुका है कैमी राजनारायण गुप्ता अपने जीवन से जुड़ी कहानियों को लेकर कहते है कि हमारी बचपन के संपन्न होते ही मेरे घर में माता पिता और भाई की बीमारियों से काफी परेशानी होने के कारण गरीबी से गुजरते हुए पढ़ाई जारी रखा और स्नातकोत्तर जनसंचार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से पड़ाई पुरा किया, और घोर गरीबी से गुजरते हुए अपनी रचनाओं को लिखने का काम जारी रखा जिसे लिखते हुए कभी कभी खो जाते थे पशु पक्षियों से भी उनका अपार लगाव है । अपनी बड़ाई न करते हुए वह कहते हैं कि हमने अपने जीवन में कई काम किया है जिनमे सब्जी बिक्री एवं पशु चारा की फुटकर दुकान तक के कारोबार को करते हुए जीवनयापन करते रहे औऱ आगे की पढ़ाई जारी रखी तत्पश्चात कुछ दिन तक के लिए मीडिया टीम में ब्यूरो चीफ के पद पर पत्रिका में कार्य किया अपने मिलनसार स्वभाव के कारण लोगों में लोकप्रिय स्थान कवि कैमी के द्वारा निभाई जानी बेहद खूबसूरत है जिसे लेकर क्षेत्रं में उनका जाना पहचाना नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On