सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-विंध्यनगर,सिंगरौली(सोनभद्र)
सिंगरौली-जनपद सिंगरौली के सम्मानित समाज सेवी कमलेश सोनी कल रात बैढ़न स्थिति सिंगरौली पैलेस में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए शादी के बंधन में बंध गए।
बताते चलें आप अनेक समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े है तथा विगत महा मारी काल से ही आपने जरूरत मंद लोगों की सहायता,ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में असहाय जनों के लिए भोजन व्यवस्था,राशन तथा सुरक्षा किट उपलब्ध कराने एवम पौधारोपण आदि कार्य कर एक विशिष्ठ स्थान बनाया है। वैवाहिक कार्य क्रम में उपस्थित सम्माननीय विधायक,सभी राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेता,पत्रकार व अधिकारी जनों एवम समाजसेवियों ने बधाई ,तथा सुखी जीवन की कामना करते हुए आशीष प्रदान किया,इस शुभ अवसर पर राकेश कुमार गोयल, आशुतोष सोनी ,आशीष शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला आदि ने आमंत्रित जनों को स्वागत व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
सोन प्रभात न्यूज नव युगल को शुभ कामनाएं व बधाई प्रदान करता है।
The specified slider is trashed.