December 25, 2024 7:01 PM

Menu

समापन समारोह में ग्राम पंचायत मिश्री पहुँचे सांसद।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


नवसृजित ब्लॉक कोन ग्राम पंचायत मिश्री में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत क्षेत्र के 150 कालीन बुनकरों का प्रशिक्षण चल रहा था, इस योजना में बुनकरों को 5 दिन का थ्योरी क्लास और 5 दिन का गांव में कालीन के लूम पर प्रशिक्षण करवाया गया।

जिनमें कालीन बुनकरों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन का व्यवस्था भी रखा गया था यह उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक योजना है जिसमें लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें कालीन से संबंधित टूल किट और प्रमाण पत्र दिया जाता है जिससे वह प्रशिक्षित होकर अच्छे से अपना काम कर सके और आगे चलकर अपना रोजगार बढ़ा सकें प्रशिक्षण दिनांक 19 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2022 तक चला था इसका समापन समारोह और सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आज माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल जी के कर कमलों से करवाया गया।

माननीय सांसद जी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही इस क्षेत्र में कालीन से संबंधित कामों को तेजी दिलाने का प्रयास करेंगे ताकि लोगों को अपने घर क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर कालीन का काम करने ना जाना पड़े वह घर पर ही रह कर अपना रोजी रोजगार को आगे बढ़ाएं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल जी जिला उद्योग कार्यालय के जिला उपायुक्त श्री आर पी गौतम जी यूपीको के एमआईएस आरडी सिंह जी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस निशांत ओझा जी कोन थाना अध्यक्ष रामनरायन पासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलेश राम इनके साथ साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराने में सहयोग करने वाले पंकज कमल कुशवाहा नागवंत भारती राजन जायसवाल शमसुल हक अनिरुद्ध विश्कर्मा जिला उद्योग कार्यालय के तमाम कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On