December 22, 2024 7:30 AM

Menu

समूह की सदस्य ने सुपर वाइजर पर लगाया गाली गलौज व मारपीट का आरोप, दी तहरीर

सोनभद्र:-रामगढ़ आजीविका स्वयं सहायता समूह कुसुम्हा चतरा की सदस्य सुड्डी देवी निवासी पन्नूगंज थाने पर बाल विकास परियोजना कार्यालय चतरा ब्लाक की सुपरवाइजर शेषकला के ऊपर जातिसूचक शब्द, अभद्र व्यवहार का आरोप लगाने संबंधी तहरीर दी है।

तहरीर में समूह की सदस्य ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि सोमवार को दोपहर जब राशन उठाने पहुंची तो सुपरवाइजर ने बदतमीजी ‘की ‘और कार्यालय में दो लोगों से पकड़वा कर मुझे थप्पड़ भी मारा। सदस्य ने पन्नूगंज थाना, उपायुक्त स्वतः रोजगार एनआरएलएम सोनभद्र व खंड विकास कार्यालय चतरा प्रभारी को अवगत करा दिया है। स्वयं सहायता समूह कुसुम्हा की सदस्य सुड्डी देवी का नाम ड्राई राशन उठान में नामित है। सुपरवाइजर शेषकला ने बताया कि राशन उठान करने आई सुड्डी देवी से जब मैंने पूछा कि आंगनबाड़ी का जो राशन यहाँ से उठाकर ले जाती हो, कम क्यों देती हो। इस पर वह बहस करते हुए चिल्लाने लगी और गाली देने लगी। तब मैंने उसे कुर्सी से हटाने का प्रयास किया तो वह धक्का देने लगी। प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मनोज ठाकुर ने बताया कि सदस्य के लिखित तहरीर मिली है आगे की जांच की जा रही है

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On