July 27, 2025 4:42 PM

Menu

सम्पत्ति बंटवारे के विवाद में मारपीट, सौतेला भाई ने किया बड़े भाई को घायल, भर्ती।

उमेश कुमार , सोनप्रभात–

बभनी- सोनभद्र–

बभनी। थाना क्षेत्र के बैना गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने मंगलवार को बड़े भाई पर अचानक हमला कर दिया, जिसके कारण मारपीट में चोटिल होने के कारण बड़ा भाई घायल हो गया।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैना गांव निवासी हरिदास रौनियार की दो पत्नी थी, जिनमे पहली पत्नी का बड़ा लड़का अयोध्या पुत्र हरिदास उम्र करीबन 29 वर्ष आज सुबह खेत में आलु लगाने हेतु उक्त जमीन पर लगभग 4 बजे करीबन जोतकोड़ करने पहुँचा था , जिस पर दूसरी पत्नी का लड़का अरूण पुत्र हरिदास उम्र करीब 26 वर्ष जोतकोड़ करने से रोक लगाते हुए आगबबूला होकर अचानक भाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया , जिससे युवक चोटिल होने से अचेत हो गया। इसके बाद मारपीट के दौरान शोरगुल सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच और बीच बचाव कर दोनों को अलग कराकर झगड़े को शांत कराया गया।

पीड़ित का आरोप है कि हमारे पिता जी छोटे भाई के साथ रहते हैं , जिसके बाद संपत्ति बंटवारे करने के बात पर छोटे भाई के द्वारा इससे बचते हुए मारपीट किया जाता हैं । जिसमे मुझे और मेरे छोटे भाई को सौतेला होने के कारण हम लोगो को पिता के हिस्सा से बेदखल किया जा रहा है। साथ ही हमे पिता के सम्पत्ति में हिस्से की जमीन में एक छोटी से भी टुकड़े को न देने के साथ कई बार मारपीट व जानलेवा हमला किया जा चुका है। साथ ही पीड़ित ने बताया कि मेरे पिता जी की देखभाल पुराने घर मे रहने के वजह से उस सौतेले छोटे भाई के द्वारा ही किया जा रहा है , जिस पर पिता जी के पैतृक संपत्ति में मेरे हिस्से की जमीन पर कोई हक नही होने की बात भाई के द्वारा बताई जाती है।

जिसके बाद पीड़ित जब खेत में आलू लगाने के लिए जोतने पहुंचा तो उसी वक्त छोटे भाई ने हमला कर घायल कर दिया गया है। पिता की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी नही मिलने की दशा में न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने घटना पर उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही का मांग किया  है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On