February 6, 2025 12:32 AM

Menu

सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन 3 मई तक – प्रधानमंत्री । देखें पूरी खबर-

सोनभद्र -सोनप्रभात

  • प्रधानमंत्री ने किया 10 बजे देश को किया सम्बोधित , 3मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का दिया निर्देश।
  • बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का यह प्रदर्शन, यह संकल्प बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है – प्रधानमंत्री
  • समय पर तेज फैसले न होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती इसकी कल्पना करते ही रोए खड़े हो जाते हैं – प्रधानमंत्री।
  • लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला: सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है, कि भारत में लॉक डाउन को 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।
  • देश मे 220 टेस्टिंग लैब 1 लाख से अधिक बेड की पूरी व्यवस्था।

देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 बजे देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हम सभी को, हर देशवासी को 3 मई तक लॉक डाउन में ही रहना होगा।” इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। मेरी सभी देशवासियों से यह प्रार्थना है कि कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए । कहीं पर भी कोरोना से एक भी मरीज की दुखद मृत्यु होती है तो हमारी चिंता और बढ़नी चाहिए। इसलिए हमें हॉटस्पॉट को इंगित करके पहले से भी ज्यादा, बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।

जिन स्थानों के हॉट स्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। कठोर कदम उठाने होंगे नए हॉटस्पॉट्स का बनना हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।

नए संकट पैदा न हो इसलिए अगले 1 सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी ।

20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा । वहां लॉक डाउन का कितना पालन हो रहा है । उस क्षेत्र को कोरोना से कितना बचाया गया है,इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा।

जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे,जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं पड़ने देंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

लेकिन ध्यान रहे, यह अनुमति सशर्त होगी बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे।

लॉकडाउन के नियम की अवहेलना होती हैं और कोरोना का कदम उस इलाके में पड़ता है, तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी। इसलिए ना खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है।

मेरे देशवासियों कल 15 अप्रैल को इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें। 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On