July 25, 2025 8:08 PM

Menu

सरकारी कार्यक्रमों और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में करे सहयोग. 

  •  शिक्षा स्वास्थ्य पेय जल,बिजली के निजीकरण से आम जन पर पड़ेगा बुरा असर.

म्योरपुर – Prashant Dubey / सोनभद्र – Sonprabhat News 

म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरी में गुरुवार को बनवासी सेवा आश्रम के तत्वावधान में चल रही संविधान यात्रा के सातवें दिन गांव भ्रमण और जनसंपर्क के उपरांत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं को खुले मंच पर रखते हुए बिजली बिल में अनियमितता, नशाखोरी से किशोरों और युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभाव, शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

संविधान यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पांडेय ने कहा कि,

सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति उदासीनता को तोड़ना हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, व्यवस्थाएं मजबूत नहीं होंगी। अगर स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है, तो शिक्षा समिति के माध्यम से सवाल उठाइए। यह आपके अधिकार का विषय है।”

उन्होंने बिजली बिल की गड़बड़ियों को लेकर सुझाव दिया कि गांव के लोग सामूहिक रूप से अधिकारियों को ज्ञापन देकर कैंप आयोजित करवाएं, जिससे समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके।

निजीकरण पर चिंता जताते हुए श्री पांडेय ने कहा कि,

निजीकरण समस्या का समाधान नहीं है, हमें सरकारी व्यवस्थाओं को ही सुधारना होगा और इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा।”

बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव पर जोर देते हुए कहा कि उबला हुआ पानी पिएं, ठंडा और बासी खाना खाने से परहेज करें, और शौचालय का नियमित प्रयोग करें जिससे अनेक संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संविधान यात्रा का उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है, ताकि हर व्यक्ति देश की लोकतांत्रिक संरचना में अपनी भूमिका को समझ सके और मजबूती दे सके।

इस अवसर पर मनोज यादव, रमेश कुमार, चंद्रावती, कैलाश, रामप्रकाश, रविचंद, बचनू राम, कुसुम कुमारी, कौशल्या देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On