February 5, 2025 9:28 PM

Menu

सरडीहा गांव में बाहर से काम करके आए युवक, जांच में लापरवाही बरत रहे।

लिलासी/सोनभद्र-
आशिष गुप्ता/दिनेश चौधरी (सोनप्रभात)

दुद्धी विकासखण्ड के सरडीहा गांव में अन्य शहरों से काम कर घर आये युवक बिना किसी जांच के बेधड़क सामान्य तौर पर विचरण कर रहे है। बताते चले सभी ग्राम प्रधान से अपील किया गया था कि बाहर से आने वाले लोगो की सूची कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं। जिससे बाहर से आये लोगों का जांच हो सके।


परन्तु इस तरह के मामले दुद्धी, म्योरपुर, बभनी और अन्य ब्लॉकों में भी सामने आ रहे है। जो कि एक बहुत बड़ी लापरवाही है। कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में एक छोटी सी भी लापरवाही बड़ी चुनौती दे सकती है। ग्रामीणों ने सूची देकर इन सब व्यक्तियों के जांच का मांग किया है।

  • यदि आपके भी आस- पास अन्य शहरों से लोग आ रहे हैं, तो उन्हें जांच के लिए भेजें।

कोरोना को हराना है, शासनादेश का पालन करें।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On