दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व कंपोजिट दिघुल दुद्धी विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से दूर सरहदों की रक्षा करने में लगे जांबाज भारतीय सैनिकों को
65 राखिया पंजीकृत डाक से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र प्रसाद के सानिध्य में अध्यापक राम रक्षा, सुभाष गुप्ता, अरविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में भेजी गई l इस मौके में पुष्पा दुर्गा दत्त आदि अभिभावक मौके पर छात्र-छात्राओं के उत्सवर्धन में मौजूद रहे l