सराहनीय पहल -बनवासी सेवा आश्रम की स्वास्थ्य टीम प्रभावित मकरा गांव में स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।

  • मकरा के बिजुलझरिया टोले के बस्ती में चलाया गया जागरूकता अभियान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात



दुद्धी सोनभद्र म्योरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत सिन्दूर मकरा के बिजुलझरिया मड़ईया और मकरा के विशेष प्रभावित बस्तियों में बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र के स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी का आयोजन कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और घरेलू उपचार के नुक्से बताने के साथ शरीर और घर आंगन की सफाई रखने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रशिक्षित स्वंयसेवको का टीम बनाकर गांव के हर परिवार तक पहुंचने की योजना बनाया गया है। आश्रम स्वास्थ्य कार्यकर्ता शकुंतला बहन ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि सभी लोग पूरक पोषण के लिए घरू बगिया के माध्यम से पालक मूली गाजर चौराई की बुवाई करे।भोजन में साग सब्जी का होना जरूरी है। बताया कि गंदगी का सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य और बुजुर्गों पर पड़ता है।इसके लिए जरूरी है कि साबुन से हाथ धोये और साफ पानी पिये।बुखार के दौरान मरीज के खाने में लकड़ा या आँवला की चटनी नियमित दे।और जीरा नमक नींबू पानी पिलाये। गंगा राम और गुलालीडीह केन्द्र प्रभारी रामजतन शुक्ला ने कहा कि ओझाई भूत प्रेत के चक्कर में बिल्कुल न पड़े बिमार होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच करॉए और दवा ले।कहा कि अब चिकित्सक की तैनाती हो गयी है ऐसे में अस्पताल पर भरोसा करे।

मौके पर जगतनारायण विश्वकर्मा, बिहारी लाल, जितेन्द्र समेत अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On