जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि-
- नगरीय क्षेत्रों के साथ गांवों में घर- घर जाकर लक्षण वाले लोगों की पहचान करने का काम तेजी से किया जाए।
- कोविड वार्ड के साफ- सफाई, विद्युत और अन्य व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो।
- प्रतिदिन डीएम, सीडीओ और सीएमओ कोविड अस्पताल और कोविड मरीजों के व्यवस्था की समीक्षा करें।
सोनभद्र-बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि अब तक 232236 घरों तक टीमें पहुंच चुकी हैं जिन्होंने कोविड के लक्षण वाले 7000 लोगों को चिन्हित कर उनको दवाइयों का किट उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिन बैंक बनाया जा रहा है तथा 1 सप्ताह में 1500 LPM की छमता वाला एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है तथा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बर्न यूनिट में बच्चों के लिए 50 बेड की व्यवस्था भी कर ली गई है जिसमें ओबरा थर्मल पावर प्लांट द्वारा ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक रॉबर्ट्सगंज, विधायक ओबरा तथा विधायक दुद्धी ने जनता की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान के लिए सुझाव भी दिए तथा सरकार और जिला प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी सावधान रहें क्योंकि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार करोना का तीसरा लहर कभी भी दस्तक दे सकता है सावधान रहें और सुरक्षित रहे l

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

