सराहनीय – सोनभद्र के स्वर्गीय शिक्षक अखिलेश के परिवार को टीएससीटी ने लगभग 50 लाख का आर्थिक मदद किया.

Duddhi – Sonbhadra / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

सोनभद्र : शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की ‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम’ विपत्ति में साथ निभाने का अनूठा उदाहरण बनकर सामने आई है। यह टीम उन दिवंगत शिक्षक साथियों के स्वजन को आर्थिक मदद प्रदान करती है, जो असमय काल के गाल में समा जाते हैं। जनपद सोनभद्र में टीम के जिला सह संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अब तक करीब 3550 से अधिक शिक्षक/कर्मियों के द्वारा दिवंगत शिक्षकों के स्वजन को सहायता राशि पहुंचाई जा रही है। टीम के कार्यों की प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सराहना हो रही है।

कौशल पाण्डेय टीएससीटी टीम सोनभद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों/कार्मिकों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम जो दिवंगत शिक्षकों/कार्मिकों के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करती है, अब तक यह संस्था 396 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को लगभग 167 करोड़ 78 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है।
टीम सोनभद्र ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम में शिक्षा विभाग के लगभग चार लाख पंजीकृत सदस्य हैं। किसी वैधानिक सदस्य के निधन पर प्रत्येक सदस्य लगभग 15 रुपये का योगदान देता है, जिससे संबंधित परिवार को लगभग 50 लाख रूपये की सहायता दी जाती है।
सोनभद्र से विवेक पाण्डेय ने बताया कि टीम ने परिवारों की मदद के लिए नवीन ‘कन्यादान योजना’ और ‘चिकित्सा सहायता योजना’ भी प्रारंभ की है।
यह सहयोग एक संगठित एकता और सहानुभूति का जीवंत उदाहरण बन चुका है। टीम द्वारा ‘नवीन कन्यादान योजना’ और ‘चिकित्सा सहायता योजना’ भी प्रारंभ की गई है, जो वर्तमान में पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
महुली दुद्धी निवासी स्व. अखिलेश चंद कन्नौजिया का निधन विगत 12 नवंबर 2024 को हो गया था। स्व. अखिलेश जी अप्रैल 2023 से ही TSCT से जुड़े थे, दिवंगत होने तक लगातार सहयोग कर रहे थे, जिसकी रिपोर्ट जिला टीम द्वारा प्रांतीय नेतृत्व को भेजी गई थी। जांचोपरांत स्व. अखिलेश वैधानिक पाए गए और सहयोग अलर्ट 66 में इनके नॉमिनी को लगभग 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
स्थलीय सत्यापन में जिला सह संयोजक प्रवीण द्विवेदी जनपद टीम से कौशल पाण्डेय, चंदन सिंह, मनीष शर्मा, चंदन शर्मा, ओम शंकर नारायण शर्मा, विवेक पाण्डेय,विजय भान जी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On