- नगर पंचायत प्रशासन नगर में दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाए।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दो-तीन दिनों से लगातार सुबह शाम को और दोपहर में तेज सर्द हवाओं की बहने से पूरे तहसील क्षेत्र में ठंड के साथ गलन बढ़ गई है। इन दिनों में पड़ रहे कड़ाके के ठंड से लोग सकते में आ गए हैं। कमजोर और बुजुर्ग और कई बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए जान पर बन आई है। ठंड से बचने के लिए लोग सुबह से ही बदन पर गर्म कपड़े पहने हुए हैं और शाम ढलने के बाद सर्द हवाओं के चलने के कारण ठंड में और भी इजाफा हो जा रहा है इसके चलते लोग ठंड से बचने के लिए कान से लेकर सर तक गर्म कपड़ों से ढक ले रहे हैं।
इतना जरूर है कि भगवान भास्कर का इधर बीच दिन में दर्शन हो जा रहा है जिससे लोगों को धूप में बैठने से थोड़ी राहत मिल जा रहा है। सूर्यास्त के बाद लोग ठंड से बचाव के लिए आग के सहारे या फिर घरों में लोग दुबक जा रहे हैं। बाजार में वह लोग दिख रहे हैं जिन लोगों को कुछ काम है। वैसे भी बाजार में इधर-उधर घूमने वाले जगह-जगह जल रहे आग के सहारे बैठकर अपना ठंड से बचाव कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के प्रमुख दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाए हैं जहां लोग बैठकर आज का आनंद लेकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए और सद्भावना को देखते हुए नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं अगर अलाव स्थानों पर जल गए हैं उन स्थानों पर अलाव जलाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। और समय-समय पर किन स्थानों पर अलाव जल रहे हैं स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने नगर पंचायत कर्मचारियों को चेतावनी दिया है कि हर प्रमुख नगर के स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अगर कोई भी कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।