July 27, 2025 8:36 PM

Menu

सर्पदंश से एक नाबालिग की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने गम्भीर स्थिति में भी नहीं किया रेफर।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी,सोनभद्र -सोनप्रभात

  • जायजा लेने पहुंचे भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पान्डेय दिया कार्रवाई का आश्वासन।
  • मामला शनिवार की रात्रि 12 बजे का बभनी स्थित सरकारी अस्पताल से सटे खरवारी बस्ती का।
  • उपचार करने के बाद नाबालिग को दे दी गयी छूट्टी,हालत गंभीर होने पर नही किया गया अन्यत्र के लिए रेफर।

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरकारी अस्पताल के बगल में अपने मामा के घर आये नाबालिग बच्चे को घर मे सोते समय रात्रि 12 बजे सर्प ने डस लिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कार्तिक पुत्र विजय सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत खोतोमहुआ अपने मामा के घर पर बभनी सरकारी अस्पताल के बगल में सटे घर में रात्रि खाना खाने के बाद लगभग 12 बजे रात तक घर में सुरक्षित रूप से सोया, लेकिन 12 बजे के उपरान्त अचानक एक विषैले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद तत्काल परिवार के लोगो द्वारा नज़दीकी सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ पर उसका रात्रि में ईलाज करने के दौरान हालत गंभीर हो गई लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा इलाज हेतु स्थिति गम्भीर होने के बाद भी अन्यत्र के लिए रेफर नही किया गया और घर ले जाने को छुट्टी दे दी गयी।

घर लाने के थोड़ी देर बाद नाबालिग बच्चे ने दम तोड़ दिया जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया और उसके परिवार के लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

 

मामले की जानकारी के उपरांत भाजयुमों अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर हर सम्भव मदद कर मामले की जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On