July 31, 2025 9:36 AM

Menu

सर्पदंश से 7वीं की छात्रा की मौत, झाड़फूंक में गंवाया कीमती समय, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत.

दुद्धी/नगर उंटारी- Nitish Jaiswal / Jitendra Chandravanshi – Sonprabhat News 

झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ अंधविश्वास ने एक मासूम की जान ले ली। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में एक कक्षा 7 की छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों द्वारा पहले ओझा-गुनी में समय गंवाने के चलते छात्रा को समय रहते उचित इलाज नहीं मिल सका और उसकी जान चली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर गांव निवासी प्रदीप गुप्ता की 15 वर्षीय पुत्री दुर्गा मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे घर में पलंग पर सो रही थी। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया। उस समय उसकी मां और भाई भी पास में ही सोए हुए थे। माँ की नजर जैसे ही बेटी की ओर पड़ी, उसने देखा कि दुर्गा तड़प रही है और एक सांप पलंग से नीचे जा रहा है।

अचानक हुई इस घटना से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। घबराए हुए परिजनों ने तत्काल किसी अस्पताल का रुख करने की बजाय उसे गांव के एक ओझा के पास झाड़फूंक कराने के लिए ले गए। कीमती समय झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र में बीतता गया, लेकिन दुर्गा की हालत बिगड़ती चली गई। जब स्थिति काबू से बाहर हो गई, तब परिजन उसे लेकर यूपी के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद दुर्गा को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अगर समय रहते मेडिकल उपचार मिल जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

दुर्गा एक स्थानीय निजी स्कूल में कक्षा सात की छात्रा थी और पढ़ाई में होनहार बताई जाती है। उसकी असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद भी कुछ परिजन उसे दोबारा ओझा के पास ले जाने की तैयारी कर रहे थे। यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि अंधविश्वास और झाड़फूंक पर भरोसा करना कितना घातक हो सकता है।

समय पर इलाज न मिलना बना जानलेवा


विशेषज्ञों का कहना है कि सर्पदंश के मामलों में “गोल्डन आवर” बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि उस दौरान विषरोधी इंजेक्शन दिया जाए तो रोगी की जान आसानी से बचाई जा सकती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की कमी और अंधविश्वास की पकड़ इस कदर है कि लोग तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक में बहुमूल्य समय गंवा देते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On