December 23, 2024 8:18 AM

Menu

सर्व वैश्य समाज ने हवन पूजन के बीच मनाया कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का पुनर्प्राप्त जन्म दिवस।

  •  पंचमुखी महादेव मंदिर चुर्क पहाड़ी पर हुआ गोष्ठी के बीच सामूहिक सह भोज।

 सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात 

सोनभद्र जनपद के चूर्क थाना अंतर्गत पहाड़ी पर विराजमान पंचमुखी महादेव मंदिर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्त जन्म दिवस तत्कालीन बसपा शासनकाल में रिमोट बम से प्रयागराज में नंद गोपाल पर हमला कर दिया गया था , परंतु ” जाको राखे साइयां मार सके ना कोई “अर्थात जिसकी रक्षा स्वयं प्रभु कर रहे हो उसको भला कौन मार सकता है ।

पृथ्वी का भगवान कहे जाने वाले वरिष्ठ सर्जन चिकित्सकों द्वारा सफल ऑपरेशन कर मौत के मुंह से कैबिनेट मंत्री को बाहर निकालने में कीर्तिमान स्थापित किया । 12 जुलाई 2012 से पुनर्जन्म प्राप्त दिवस के रूप में इसे लगातार मनाया जा रहा । पहाड़ी स्थित पञ्चमुखी महादेव मंदिर चुर्क पर शुक्रवार को धूप , दीप , नैवेद्य , अक्षत कुमकुम, शहद, रोली , चंदन , पुष्प नारियल आदि के सानिध्य में पंचोपचार पूजन एवं वैदिक मंत्रोचारण यज्ञ हवन के बीच सामूहिक पूजन अर्चन कर लंबी आयु की कामना की गई ।

तत्पश्चात सर्वोदय समाज का सामूहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर पंचायत दुध्दी चेयरमैन कमलेश मोहन ने उद्बोधन ने कहा कि भाजपा द्वारा चेयरमैन का टिकट मुझे दिया गया जिसके कारण मैं सर्ववैश्य समाज के महती कृपा से सफलता विजय में मिला , मेरे पिता कांदू, मद्धेशिया आदि में रोटी बेटी का संबंध का हमेशा वकालत किया । हम बदलेंगे युग बदलेगा के बीच कार्यक्रम के संयोजक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । भाजपा जिला मीडिया सह संयोजक व चन्द्रवंशी समाज के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने अपने उदबोधन में कहा की सर्व वैश्य समाज की देश प्रदेश के कोने कोने में बड़ी आबादी है जिसे एकजुट होकर राजनीतिक में महत्वपूर्ण भागीदारी की जा सकती है , जिसके लिए संगठित होना आवश्यक है । सामर्थवान सर्व वैश्य समाज एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बने और संगठित होकर कार्य करे । भाजपा जिला मंत्री रामसुंदर निषाद ने कहा कि एक दूसरे से मिलजुल कर शिक्षा में अग्रणी भूमिका अदा कर राजनीत में हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जा सकता है । इस मौके पर सुभाष गुप्ता गोविंद गुप्ता श्रवण गुप्ता , डब्लू गुप्ता आदि द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष बी एन गुप्ता ने आए हुए प्रत्येक लोगों से 20 लोगों की सूची बनाकर संवाद करने एवं वैश्य समाज के शैक्षिक उन्नयन कर सामूहिक एकता पर सैकड़ो लोगों के बीच जोर दिया । साथ ही आगंतुक अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । गोष्ठी का संचालन लल्लन प्रसाद गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया । तत्पश्चात सामूहिक सह भोज का आयोजन किया हुआ । सामूहिक प्रसाद वितरण उपरांत कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के लंबी आयु की कामना के साथ सभी अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान किए ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On