दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत दिनांक 31 जुलाई 2023 सहकारी क्रय-विक्रय समिति दुद्धी चुनाव में रिटर्निंग अफसर नायब तहसीलदार दुद्धी विशाल पासवान के तहरीर पर चुनाव में हुई घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 106 /23 धारा 332 353 427 भारतीय दंड विधान व तीन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम 1984 बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया l उधर उक्त घटना के संदर्भ में आपस में झगड़ा फसाद पर आमादा पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड नंबर 3 दुद्धी, प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 दुद्धी, दीपक शाह पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी दुद्धी सोनभद्र के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया l ज्ञात कराना है कि सहकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी के चुनाव में मतगणना उपरांत हंगामा हुआ था l जिस के संदर्भ में उक्त कार्रवाई प्रभारी थाना अध्यक्ष कोतवाली दुद्धी नागेश कुमार रघुवंशी द्वारा किया गया l