February 6, 2025 2:06 AM

Menu

 सांसद द्वारा क्षेत्र भ्रमण न करने से लोगो मे रोष।

  • दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने अधिक मतो से जीत दिलाया,अपेक्षा की जगह मिल रही उपेक्षा।

दुद्धी – सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवँशी- सोनप्रभात

(दुद्धी)सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी व अपनादल के संयुक्त गठबंधन के तहत खाते में गई रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपनादल के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को लोगो ने जीत दर्ज करा कर लोकसभा में भेजने का कार्य किया जिसमे दुद्धी विधानसभा के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहालेकिन सांसद पकौड़ी लाल कोल दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षानुरूप खरा नहीं उतर रहे है ।

दुद्धी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष के साथ साथ मण्डल के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेताओ जिन्होंने मेहनत करके अपनादल के प्रत्याशी को विजयी बनाया ऐसे लोकसभा सांसद दुद्धी विधानसभा क्षेत्र को अछूता मानकर कार्य कर रहे हैं ।

कई सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व पार्टी के पुराने नेताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को जिताने से क्या फायदा ,उससे तो अच्छा रहता विपक्ष में रह लेते ।कोई दूसरा सांसद होता तो उसके सामने जनहित के मुद्दों पर काम नहीं होने पर अपने मन की भड़ास निकाल लेते।

 

भारतीय जनता पार्टी के नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दरगाही यादव, सरजू राम , राजकुमार यादव, राधेश्याम , तुलसीराम प्रजापति आदि ने बताया कि हमलोग भाजपा को जीत दिलाने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिए लेकिन सांसद ऐसे हैं कि क्षेत्र में घूमकर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू भी नही हो सकते। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने उनको आश्वस्त किया कि कोरोना काल के चलते सांसद जी का भ्रमण नही हो पा रहा है ,शीघ्र ही उनसे मिलकर क्षेत्र भ्रमण करने की बात कही जाएगी और दुद्धी विधानसभा के लोगो की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On