March 14, 2025 8:35 PM

Menu

साकार फाउंडेशन ने शुरू किया पौधरोपण कार्यक्रम

सुरेश गुप्त ‘ग्वलियरी’-विंध्यानगर(सोनप्रभात)

 

 

राज्य प्रशासन द्वारा हरित क्षेत्र में वृद्धि एवम पर्यावरण को स्वच्छ व प्राण वायु को समृद्ध करने के उद्देश्य से जन सहभागिता के माध्यम से सिंगरौली जनपद में भी पौधा रोपण हेतु जिला प्रशासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी अंकुर योजना के तहत साकार फाउंडेशन टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर लगभग 50 से ज्यादा पौधों के साथ हाउस प्लांट्स को भी लगाया

साथ ही मानसून सत्र में संस्था द्वारा 500 से ज्यादा वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।साथ ही सदस्यों द्वारा संरक्षण करने का प्रयास रहेगा।

साकार फाउंडेशन की संचालिका आरती बंसल ने बताया कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी है।

प्रकृति ही जीवन‌ है बृक्ष लगाने से कहीं ज्यादा हम सबकी जिम्मेदारी है उसकी सुरक्षा और सेवा करना।टीम के सक्रिय सदस्य राकेश कुमार गोयल ने बताया हमारी टीम पौध रोपण के पश्चात इसका उचित रख रखाव व देख भाल तथा संपोषण भी करेगी। सहयोगी कमलेश सोनी ने माननीय जिला प्रशासन एवम जिला समन्वयक राज कुमार विश्व कर्मा जी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने हमारी संस्था को सेवा का अवसर प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नांकित सहयोगी जनों की उपस्थिति रहीं।

आरती बंसल जी, अनुराग बंसल जी, राकेश गोयल जी, अमित अग्रवाल जी, नितिन द्विवेदी, भावेश मिश्रा, दिनेश शर्मा जी, धीरेंद्र यादव जी, उमेश जयसवाल के साथ और कई सदस्य मौजूद रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On