November 23, 2024 6:30 AM

Menu

सागोबांध ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां।

अनिल कुमार गुप्ता/ आशीष गुप्ता- सागोबांध, सोनभद्र (सोनप्रभात)

सागोबांध – विकास खंड म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सागोबांध में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।बीते दिनों में सागोबांध में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद भी लोग सतर्क नहीं हुए हैं।


प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है लेकिन इसका ग्रामीणों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।ग्राम पंचायत के लैंपस पर यूरिया वितरण हेतु ग्रामीणों का ताता लगा रहा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नहीं थी। जैसे ग्रामीणों को इसका कोई डर ही ना हो। ऐसे समय में ग्रामीणों को प्रशासनिक अनुदेशकों का पालन करना चाहिए और अपने जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देना चाहिए।

जिले के लगभग सभी लैम्पस में यूरिया खाद की कमी बनी हुई है,  किसानों को दिन दिन भर परेशान होने के बाद भी खाद नही मिल पा रहा है।

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On