March 13, 2025 11:02 AM

Menu

सागोबांध:-मुख्य कार्यालय अधिकारी ने ग्राम प्रधान को लिखा पत्र

  • ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा अवसर
  • कार्ड बनवाना होगा पूर्णतः निशुल्क
  • अब सभी ग्रामीण सरकारी व योजना अंतर्गत आबद्घ निजी चिकित्सालयों में करा सकेंगे मुफ़्त इलाज़

 

 

 

 

 

अनिल गुप्ता -सागोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

सागोबांध,सोनभद्र – मुख्य कार्यालय अधिकारी संगीता सिंह (IAS) ने ग्राम पंचायत सागोबांध की नव निर्वाचित प्रधान को पत्र लिखा और जनप्रतिनिधि चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ में उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं से आच्छादित गरीब परिवारों को लाभान्वित कराने हेतु ग्राम प्रधान के कुशल नेतृत्व में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब परिवारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इन योजनाओं से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार ₹500000 तक की निशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा अनुमन्य है जो सभी सरकारी चिकित्सालयों के साथ योजना अंतर्गत संबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध होगा।

 

लाभार्थी परिवार का हर एक सदस्य योजना के पात्र का लाभार्थी होगा।

 

 

योजना का लाभ लेने हेतु परिवारों के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड होना अनिवार्य होगा।

ग्रामीणों के लिए एक सुनहरा अवसर है जब ग्राम प्रधान अनामिका देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा के प्रत्येक लाभार्थी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनवाने की व्यवस्था कराई जाएगी।

 

वर्तमान परिस्थितियों में सभी पात्र लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होना अति आवश्यक है जिससे आकस्मिक बीमारी की स्थिति में चिकित्सालय जाने पर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध ना होने कारण निशुल्क उपचार में कोई बाधा उत्पन्न ना हो आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था कॉमन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी अस्पतालों तथा योजना अंतर्गत आबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा।

 

प्रत्येक गांव के लाभार्थी परिवारों की सूची गांव के आशा के पास उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व में यह सूची ग्राम सभाओं को भी उपलब्ध कराई गई थी।

 

ग्राम प्रधान अनामिका देवी का अनुरोध है कि ग्राम पंचायत सागोबांध के अंतर्गत योजना के पात्र परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था करें और इसके लिए लोग सामने आए।

 

ग्राम प्रधान पति गोपाल गुप्ता बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड पूर्णतः निशुल्क बनाया जा रहे हैं।

लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाने के हेतु और उसे प्राप्त करने के हेतु कोई धनराशि नहीं देनी होगी।

योजना से संबंधित किसी जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर 180018004444 पर निशुल्क संपर्क किया जा सकता है।

योजना के संबंध में स्टेट हेल्थ एजेंसी के ईमेल आईडी uprsby@yahoo.co.in पर पत्राचार किया जा सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On