सागोबांध में उमड़ा आस्था का सैलाब, राम विवाह की लीला ने मोह लिया जन-जन का मन।

म्योरपुर /आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र। श्रीराम जानकी श्रीरामलीला समिति सागोबांध द्वारा आयोजित भव्य व दिव्य रामलीला मंचन में बुधवार की रात दर्शकों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर धनुष यज्ञ एवं श्रीराम विवाह की पावन लीला का मनोहारी मंचन हुआ, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

मंचन में माता सीता स्वयंवर प्रसंग से लेकर प्रभु श्रीराम द्वारा पिनाक धनुष भंग करने तथा माता सीता संग विवाह की झांकी तक ने उपस्थित जनसमूह को अध्यात्म और भक्ति के सागर में डुबो दिया। मंच पर प्रस्तुत झांकी और संवाद इतने सजीव रहे कि क्षणभर को लगा मानो त्रेता युग का दृश्य प्रत्यक्ष धरती पर उतर आया हो।

व्यास पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी से संपूर्ण कथा का रसपान कराया। वहीं, निर्देशक श्री आर. एन. गुप्ता के कुशल निर्देशन में लीला मंचन दर्शकों की वाहवाही लूटता रहा।

समिति की ओर से अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता, संरक्षक गोपाल गुप्ता (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सागोबांध), कोषाध्यक्ष दशरथ कुमार प्रजापति एवं सहयोगी सदस्य घनश्याम दास, कमलेश कुमार, सत्यनारायण, दीप नारायण, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी आयोजन में मौजूद रहे और इस दिव्य अवसर के साक्षी बने।

दर्शकों की भारी भीड़ ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। राम विवाह की पावन झांकी के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

स्थानीय लोगों ने इसे अब तक का सबसे आकर्षक और भावनात्मक राम विवाह मंचन बताया और समिति की सराहना की कि उन्होंने परंपरा को संजोते हुए इतने शानदार ढंग से लीलाओं का आयोजन किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On