सागोबांध में रामलीला के दूसरे दिन हुआ भव्य मंचन, गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ

Sonbhadra – Ashish Gupta @Sonprabhat News 

सोनभद्र। सागोबांध में चल रही श्रीरामलीला के दूसरे दिन का मंचन बेहद भव्य और आकर्षक रहा। व्यास मानस विहंग पंडित ओमप्रकाश शास्त्री जी एवं निर्देशक श्री आर. एन. गुप्ता के कुशल निर्देशन में दर्शकों को कई महत्वपूर्ण प्रसंगों का सजीव दर्शन कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद मनु-सतरूपा की तपस्या का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिक भाव में डूबो दिया। आगे के दृश्यों में ब्रह्मा जी द्वारा रावण, कुंभकर्ण और विभीषण को वरदान प्रदान करने तथा रावण के अत्याचारों का शानदार चित्रण किया गया।

रामलीला के इस मंचन में कलाकारों की भाव-भंगिमा, संवाद अदायगी और संगीत संयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार यादव ने की, जबकि उपाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार गुप्ता, संरक्षक गोपाल गुप्ता (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सागोबांध), कोषाध्यक्ष दशरथ कुमार प्रजापति सहित घनश्याम दास, कमलेश कुमार, सत्यनारायण, दीप नारायण, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On