डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथी नाला क्षेत्र के साड़ी के फंदे के सहारे पेड़ से लटकता हुआ 17 वर्षीय किशोरी शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस संबंध में हाथी नाला थानाध्यक्ष श्याम बिहारी से मिली जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम अगरिया पुत्र स्वर्गीय बुद्धू निवासी ग्राम डाला पीपल थाना हाथीनाला ने लिखित सूचना दिया कि मेरी लड़की फुलवंती उम्र करीब 17 वर्ष जो दिमाग से कुछ कमजोर थी करीब 10:30 बजे के पहले घर से बाहर निकल गई जब वापस नहीं आई तो खोज बिन किया गया तो पता चला की पेड़ मे साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुईं हैं जिसकी मौत हो गई है यह सूचना पाते ही तत्काल ही उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्रा मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पेड़ से लटकते हुए शव क परिजनों के सहयोग से नीचे उतरवाया गया विधिक कार्रवाई की जा रही है