February 23, 2025 9:24 PM

Menu

साधन सहकारी समिति नौडिहां-: फर्जी रसीद से वसूली, बैंक तक रुपये पहुंचे ही नहीं।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

साधन सहकारी समिति नौडिहां की परत दर परत सचिव के द्वारा किए गए घोटाले का चिट्ठा खुलता जा रहा है।अभी तक धान खरीद,खाद वितरण, ऋण मोचन इत्यादि घोटाले प्रकाश में आये थे।

 

अब किसानों के ऋण वसूली में भी बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।जिस रसीद से सचिव द्वारा वसूली की गई है उस नम्बर की रसीद जारी ही नहीं की गई है।सबसे मजेदार बात यह है कि कृषक के सांत्वना देने के लिए वसूली गई धनराशि पासबुक पर सचिव अपने हैंडराइटिंग मे चढ़ा दिया है, लेकिन बैंक मे तीन चार वर्षों से जमा ही नहीं किया गया। इससे सम्बंधित अधिकारी बैंक मैनेजर तक मौन धारण किए हुए हैं।

अनेकों बार एआर सहकारिता. अपर जिला सहकारी अधिकारी. सहायक विकास अधिकारी सहकारिता से लिखित शिकायत की गई लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। यहीं एआर साहब हैं कि दुद्धी क्षेत्र में 2007 मे तैनात दो सीजनल अमीनो को 2020 मे सेवा समाप्त करा दिए ।कारण यह था कि मात्र 22000/रुपए तीन मांह बाद जमा किए थे वह भी चार पांच किसानों की वसूली थी।लेकिन साधन सहकारी समिति नौडिहां मे तो लगभग पच्चास लाख रुपये का गोलमाल है इस पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है।सचिव को बचाने के पीछे कौन सा कारण है।अब उन कृषकों का दर्द बयां कर रहे हैं जो न घर के हुए न घाट के।लालदास पुत्र जोखू निवासी कोद ई 13/5/2016 को 57596/ की धनराशि जमा किए उपर की रसीद पर पर तो सही है नीचे की रसीद पर 53630/ ही है।जबकि दस हजार पहले भी दिया गया था।बात यहीं खत्म नहीं हुई 67906/ रुपए का धान भी लिया गया था दुसरे का सीक्स आर भरकर रुपये निकाल लिया गया। इसी ऋण पर 53600/ का ऋण माफी भी हुआ है।फसल बीमा भी आया था सब हजम कृषक को पता नहीं चला।मालूम होनें पर अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रहा है।इसी तरह पारस नाथ कोद ई का 49140/ फर्जी रसीद से लेकर बैंक में जमा नहीं किया गया है।श्री कान्त बड़ैला से 23450/ फर्जी रसीद से लेकर बैंक में जमा नहीं किया गया।उपर से फर्जी चेक के द्वारा22755/ की खाद निकासी दिखा दिया गया।रामसाहब पुत्र जोखू नि.कोद ई से तीन बार में 26669/ रुपए लिया गया बैंक में जमा नहीं है।जबकि 9312/ रुपये की ऋण माफी भी है।रामबली पुत्र जवाहिर नि.कोद ई से 12454/रुपए लिया गया बैंक में जमा नहीं है।इसी तरह रामनाथ नि.बरवारी. शिवनाथ बरवारी. प्रमोद कुमार मांची. रामध्यान मांची. रामसखी मांची. बड़ैला के रामसूरत. रामलाल. कैलाश. झाऊल.फुलझरिया सहित अनेक कृषकों के साथ धोखाधड़ी की गई है।सारे फसाद की जड़ एआर. एडीडीसीओ.एडीओ कोआपरेटिव. शाखा प्रबंधक हैं।इतना बड़ा फर्जीवाड़ा वगैर मिलीभगत से हो ही नहीं सकता।जांच के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। 15/5/2020 को ही एआर के द्वारा वित्तीय अनियमितता दिखाकर सचिव से चार्ज छीनकर खलियारी सचिव को देने का आदेश हुआ था लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।सभी पीड़ित कृषकों ने जिलाधिकारी से जांच कर न्याय दिलाने की मांग के साथ ही सम्बधितों पर कार्रवाई की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On