साप्ताहिक बुधवार बाजार बंदी व सड़क पटरी अतिक्रमण मुक्ति को लेकर व्यापारी एकजुट

दुद्धी, सोनभद्र | सोनप्रभात
ब्यूरो चीफ: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, दुद्धी के तत्वावधान में बुधवार को व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुई। बैठक में साप्ताहिक बाजार बंदी तथा सड़क की पटरियों और नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, व्यापार मंडल के संरक्षक राजकुमार अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन विंध्यवासिनी प्रसाद, पूर्व सचिव वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अपना दल (यस) विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक बंदी के मुद्दे पर बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने प्रत्येक बुधवार को बाजार बंद रखने के पक्ष में एक स्वर से सहमति व्यक्त की। बैठक में किसी कारणवश अनुपस्थित रहे व्यापारियों को भी इस निर्णय से अवगत कराते हुए बताया गया कि वे सभी व्यापारी बुधवार से दुकान बंदी की व्यवस्था को अमल में लाएं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ ने व्यापारियों का ध्यान सड़क की पटरी एवं नाली पर हो रहे अतिक्रमण की ओर आकृष्ट करते हुए अपील की कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सड़क की पटरी व नाली क्षेत्र से हटाकर अपने निर्धारित अधिकार क्षेत्र में ही संचालित करें

उन्होंने बताया कि एसडीएम निखिल यादव, सीओ दुद्धी, अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में यदि पूर्व सूचना के बावजूद कोई दुकानदार सड़क या नाली क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाता है और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है, तो उससे होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए संबंधित दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होगा।

बैठक के माध्यम से व्यापारियों ने प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाते हुए बाजार व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On