- जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ।
जितेंद्र चन्द्रवंशी-सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र
दुद्धी ,सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनीता देवी उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र ने दोपहर 1:00 बजे नवजात स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ।
दुनिया के कोरोना नामक महामारी से अनजान नवजात का कदम पड़ते ही मानो माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा , नवजात बच्ची भी आगमन के बाद मां की गोद में मानो जीवन भर का साथ देने और सुख दुख बांटने का दिलासा दिलाते मानो मां को देखकर मुस्कुरा रही थी , जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और नॉर्मल डिलीवरी महिला चिकित्सक स्मिता सिंह द्वारा कराया गया ।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

