- – जन औषधि केन्द्र पर ताला लटकने पर हुए नाराज।
- गत दिनों जनधन की हानि के मद्देनजर अवैध अस्पताल पर लगाम लगाने का दिया निर्देश ।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य व विधानसभा उपचुनाव दुद्धी प्रत्याशी रहे श्रवण सिंह गौड व नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्तागण के साथ शुक्रवार को प्रातः लगभग 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के औचक निरीक्षण को पहुंचे । कोई चिकित्सक मरीजों को देखने वाला लगभग 10:00 बजे तक ओपीडी पर नहीं था ।
डॉक्टर शाह आलम जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हैं ओपीडी पर नहीं थे। जबकि अस्पताल का समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है । कई स्टाफ आनन फानन में सूचना पर पहुंचे। अस्पताल में पीने के पानी के अनुपलब्धता , रात में मरीज को कोई केयर करने वाला चिकित्सक नहीं , अस्पताल में मरीज स्वयं का चादर बिछाकर लेटे थे , मरीज के बेड से सरकारी चादर नदारत था । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से चिकित्सक द्वारा दवा नहीं लिखें जाने ,जन औषधि केन्द्र मे ताला लटकने , अस्पताल में घूम रहे प्राईवेट दवा कंपनी के एम आर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार की मंशा अनुरूप आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनजाति सहित सभी मरीजों का सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा को पूर्ण रूप से प्रदान कराए जाने , बाहरी दवा,जांच व अस्पताल में सुधार लाने का निर्देश अधीक्षक को दिया। जांच के क्रम में अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर मरीज को प्रदान किए गए ब्लड की फोन लगाकर पड़ताल की ।
सूत्रों की माने तो अस्पताल में कई चिकित्सक सहित अन्य कर्मी प्राईवेट निजी प्रैक्टिस पैथोलॉजी अन्य जांच के नाम पर निजी संचालन अवैध तरीके से कर रहे हैं जिसके कारण अस्पताल के रखरखाव मरीजों के उपचार पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा । इससे पहले भी कई शिकायत अस्पताल की आ चुकी है जिस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाए जाने की मांग के मद्देनजर शुक्रवार को भाजपा नेता श्रवण सिंह गौड पहुंचे । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी , नगर पंचायत स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी , मंडल उपाध्यक्ष गोरख अग्रहरि , मंडल महामंत्री , मनीष कुमार जायसवाल , प्रेम नारायण सिंह , विकास कुमार मधेसिया,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार चन्द्रवंशी , मीडिया प्रभारी रवि सिंह , भाजपा आईटी सेल भोलू जायसवाल , पियूष कसेरा आदि मौके पर मौजूद रहे ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.