- SVEEP 2024 अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ़ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र में सोमवार को SVEEP 2024 अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन विकासखंड दुद्धी में किया गया। इस आयोजन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी,सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी एवं राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता संबंधी बैनरो व पोस्टर सहित प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपजिला अधिकारी महोदय दुद्धी सुरेश राय जी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ, बच्चों व जन मानस को मतदान हेतु शपथ दिलाई तत्पश्चात उप जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वय द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से रवाना किया गया।
लोकसभा चुनाव में जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से रैली म्योरपुर मोड ,रामलीला मैदान व मुख्य मार्गो से सोनभद्र हमारी शान है ,1 जून को मतदान है ,, उम्र 18 पूरी है मतदान देना जरूरी है,, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,, जैसे नारों सहित GGIC ओबरा की शिक्षिका श्रीमती पूनम मैम के मतदान संबंधी गीतों से दुद्धी नगर की गलियां गूंजायमान रही।
इस कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ श्वेता सिंह सहित संगीता सिंह, डॉ रितिका श्रीवास्तव, डॉ दिव्या राय, रचना श्रीमती, शोभा यादव, डॉ प्रीति शर्मा, श्रीमती वर्षा (SVEEP नोडल) के साथ सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश्वर श्रीवास्तव , जगत नारायण यादव, आदर्श तिवारी , विजय शंकर ,कृपा शंकर सहित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य अजय सिंह , संजीव गुप्ता, विनय वर्मा, फैजान, संजय पटेल ,डॉ अनिल प्रजापति के साथ खंड शिक्षा अधिकारी महोदय महेंद्र मौर्य के निर्देशन पर बेसिक शिक्षा विभाग से संतोष सिंह ,राम रक्षा जी (स्काउट शिक्षक), टी एस सी टी नोडल प्रवीण द्विवेदी, श्याम बिहारी , लोकपति वर्मा एवं SVEEP नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने अपनी उपस्थिति व सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.