म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मंदिर पर रविवार सांय सात बजे राम देव तिवारी की अध्यक्षता मे श्री सरोजनिक दुर्गा पूजा को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक आहूत की गयी

जिसमे पुराने कमेटी द्वारा पिछले वर्ष की आय ब्यय को पढ कर सुनाया गया एवं पुराने कमेटी को भंग कर नये कमेटी का गठन पर चर्चा किया गया सोनाबच्चा अग्रहरी ने पुनः अध्यक्ष पद के लिए जीतेन्द्र गुप्ता का नाम लिया जिसे पुरे गाँव ने अपना समर्थन दिया एव कोषाध्यक्ष के लिए गणेश जायसवाल ने दिनेश गुप्ता का नाम लिया जिसे पुरे गाँव ने अपना समर्थन दिया

दुर्गा पूजा के अध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता ने कहा की पिछले वर्ष कमेटी 600 रूपये की फायदा मे थी इस वर्ष मे भब्य दुर्गा पूजा कराया जायेगा इस दौरान राम देव तिवारी, सोनाबच्चा अग्रहरी, दीपक सिंह,अमर केश सिंह,सुनील ,अग्रहरी (गोटिया जी ), वीरेंद्र सोनी,सुदेश सिंह (बुग्गी )जय सोनी,पवन अग्रहरी,पारस नाथ,जीतेन्द्र गुप्ता, राहुल जायसवाल, सूर्य प्रताप सिंह,आदि मौजूद रहे

वही कमेटी के नये सदस्य अध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष दिनेस गुप्ता,उपध्यक्ष पंकज सिंह,
एव (मिडिया प्रभारी )शशांक अग्रहरी, जीतेन्द्र अग्रहरी, सत्यम अग्रहरी, अखिलेश कुमार,महा मंत्री राहुल जायसवाल
मंत्री अजित सिंह, ओम अग्रहरी, सूरज अग्रहरी, ऋतुराज अग्रहरी,सुनिल अग्रहरी (sk)आदि मौजूद रहे

