म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़री के खंता टोले मिनी. गोवा के पास होने वाली श्री दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया

अमरेश यादव को एव सेवा राम को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी तथा कोषाध्यक्ष जुगेश यादव, अजय कुमार माहामंत्री, सरोज यादव सचिव, पप्पू यादव मंत्री,अवध यादव को मंत्री बनाया गया

,संचालक लालबाबू,कार्यक्रम का सयोजक एव पुजारी संदीप यादव बने कमेटी के अध्यक्ष अमरेश यादव ने कहा की

श्री दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी गाँव ने मुझे दी हैँ मैं तन मन और धन से इस पुनीत कार्य को सम्पन्न कराऊंगा इस दौरान समेटी के सदस्यों ने कंधे से कंधा मिला कर अध्यक्ष के साथ हाथ मजबूत करने की बात कही

