December 24, 2024 6:04 PM

Menu

साल भर भी नही हुआ , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की ऐसी हालत बहुत कुछ बया कर रहा है…

आशिष गुप्ता/दिनेश चौधरी
लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात

म्योरपुर से सागोबांध तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में निर्माण के एक साल पूरे होने से पहले ही सड़क में खड्डे होने आरम्भ हो गए।
कुदरी ग्राम सभा में नदी के पास की सड़क में निर्माण होने के एक साल भी न हो पाया और सड़क में खड्डे होने शुरू हो चुके है।

कारण –

बालू लादकर ले जाने वाली ट्रक अक्सर इस मार्ग से गुजर रही है। इसके साथ साथ ट्रकों में ओवरलोडिंग बालू सड़क में खड्डे करने के मुख्य तौर पर जिम्मेदार है। आस पास के ग्रामीणों की माने तो ट्रकों में अत्यधिक ज्यादा बालू लोडिंग जिसपर किसी का ध्यान तक नही जा रहा , सड़को के बर्बाद होने का कारण बना हुआ है। इसके साथ साथ पुल के पास के कुछ सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है।
इस लेख के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की गई है।

सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन प्लेस्टोर से डाउनलोड करे और अपने क्षेत्र के छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहिये।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On