February 6, 2025 9:22 AM

Menu

सावधान दुद्धी- ढाई सौ मीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन हुआ घोषित।

दुद्धी, सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  • दुद्धी 250 मीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन कर किया गया सील ।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत दुद्धी जो अब तक महफूज वैश्विक महामारी कोरोना से था ,वो कोतवाली दुद्धी में 3 लोगों के परीक्षण में पोजेटिव पाए जाने पर दुद्धी का तहसील संकट मोचन मंदिर जामा मस्जिद दुद्धी मुंसिफ कोर्ट मार्ग दुद्धी से धनोरा रोड , मछली गली से ठठेरी मुहाल, कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ

रविवार तक पूर्ण रूप से व्यापारियों के समर्थन और सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद आज से ही दुद्धी के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान के आह्वान पर सभी दुकानदार पूर्ण रूप से दुद्धी बंद किए। शासन के द्वारा शनिवार रविवार सप्ताहिक बंदी घोषित है । वैश्विक महामारी करोना के खौफ में नगर शहर गांव हर गली हर मोहल्ले खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।

इस विषम परिस्थिति में सभी संयम और सावधानी का परिचय देते हुए अपने शरीर का यूनिटी पावर बढ़ाने में ध्यान दें और हताश निराश ना हो और आसपास के लोगों का भी सुख दुख जानते हैं यह संकट का दौर है जो एक दूसरे के साथ मिलकर बिताना आवश्यक है ।

इस मौके पर प्रशासन के अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी और दूध दी क्षेत्रीय लेखपाल अनिल मौर्या नगर पंचायत के स्टाफ के साथ सील करने में लगे हुए थे ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On