अनिल गुप्ता -सागोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सागोबांध,सोनभद्र।सावन मास के अंतिम सोमवार को सागोबांध के शिवमन्दिर पर कांवर लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई। कांवरियों की संख्या करीब 50 थी।शिवमन्दिर में भगवान भोलेनाथ के भजन की गूंज काफी देर तक सुनाई देती रही।
शिवलिंग के चारो ओर बेलपत्र,धतूरा पत्ता,पुष्प इत्यादि शिवलिंग की शोभा बढ़ा रहे थे।
कांवरियों ने अपनी पदयात्रा छत्तीसगढ़ से आरंभ करके उत्तर प्रदेश के ग्राम सागोबांध के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर जल ढारा।
इस कांवर यात्रा में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति दिखाई।
कावरियों का संकल्प पंडित जी श्री शिवपुरारी ओझा ने कराया।
कांवरियों में श्री इंद्रजीत गुप्ता,श्री राजेश गुप्ता,श्री भोला प्रसाद,श्री रामाश्रय गुप्ता,श्री मनी गुप्ता,श्री रामलाल गुप्ता,श्री जमुना प्रसाद,श्री दयाशंकर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस मनमोहक दृश्य का आनंद लेने के लिए स्थानीय निवासी श्री लल्लन प्रसाद,श्री पंकज गुप्ता,श्री मनोज गुप्ता सहित ढेर सारे लोग मौजूद रहे।