February 6, 2025 4:26 AM

Menu

सावन माह के अंतिम सोमवार पर विशाल कांवर यात्रा का हुआ आयोजन, भव्य झांकियों के साथ झूमे हजारों श्रद्धालु

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र l हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में सावन माह के अंतिम सोमवार दिनांक 28 अगस्त को चोपन सोन घाट से डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर तक परंपरागत विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति की तरफ से सभी श्रद्धालुओ हेतु सावन के आखरी सोमवार को तरह तरह की झांकियों के साथ अप्रतिम मनोरंजन व्यवस्थाएं की गई थी। इस दौरान हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि इसी प्रकार से हर वर्ष निरंतर रूप से सावन के अंतिम सोमवार को इस यात्रा का आयोजन किया जाता है, और आगे भी किया

जाएगा। कांवर यात्रियों को जगह जगह पर स्थानीयों व नगर वासियों द्वारा शरबत, फल आदि जलपान की व्यवस्था की गई थी जिनमें संजय मित्तल, मुकेश जैन, अंगद पटेल, आदि समाजसेवियों द्वारा मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओ हेतु जलपान व प्रसाद की व्यवस्था की गई, साथ ही समाजसेवी संजय कुमार श्रीवास्तव, अंकुश मित्तल, सौरभ सिंह पंकज, प्रकाश चौधरी, विनय जयसवाल, गौतम चौधरी, पारस यादव, आदि अनेकों नगरवासियों द्वारा कांवर यात्रियों को पानी पिलाया गया व जलपान कराया गया। यात्रा के अंत में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के संरक्षक/संयोजक अनिकेत श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई व वहां मौजूद पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधु, कलाकारों व महीनों से इस आयोजन की तैयारियों में लगे सभी समिति के समर्पित सदस्यों व नगरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के महामंत्री प्रशांत पाल, गोविंद भारद्वाज, अवनीश पांडे, पं० शुभम तिवारी, सौरभ सिंह पंकज, राजेश पटेल, राकेश पासवान, राकेश जयसवाल, नन्हे मिश्रा, अमित मिश्रा, योगेश शुक्ला, रोहित पाठक, समसेर हुसैन, इब्राहिम इदिरसी, अदनान, गौतम भारद्वाज, शिवम बरनवाल, अक्षय खरवार, अरविंद भारद्वाज, बीरबल यादव आदि सैकड़ों सदस्य व हजारों नगरवासी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On