म्योरपुर (सोनभद्र)। Prashant Dubey – Sonprabhat News
सिंगरौली परिक्षेत्र समेत सोनभद्र जिले के औद्योगिक इलाकों की हवा एक बार फिर लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। सोमवार की शाम चार बजे के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी सरकारी आंकड़ों में सिंगरौली, शक्तिनगर, अनपरा, रेणुकूट और ओबरा की वायु गुणवत्ता अस्वस्थ से बहुत अस्वस्थ श्रेणी में दर्ज की गई है।
सरकारी मॉनिटरिंग के अनुसार सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 173 रिकॉर्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक श्रेणी में आता है। पूरे सिंगरौली क्षेत्र में हवा की स्थिति बेहद खराब पाई गई। वहीं सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र में एक्यूआई 161 दर्ज किया गया, जहां प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 बताया गया है, जो सीधे तौर पर फेफड़ों और हृदय पर असर डालता है।

अनपरा में हालात और भी गंभीर नजर आए, जहां एक्यूआई 177 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार इस स्तर की हवा से लोगों पर तत्कालिक स्वास्थ्य प्रभाव पड़ सकता है। ओबरा और शक्तिनगर में भी वायु गुणवत्ता अस्वस्थ से बहुत अस्वस्थ स्तर पर बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश का औसत एक्यूआई भी कई स्थानों पर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर भी कई शहरों में धूल और कोहरे के कारण वायु प्रदूषण गंभीर बना हुआ है।
इस संबंध में म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पी.एन. सिंह ने बताया कि दमा, सांस और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने, मास्क का नियमित उपयोग करने और प्रदूषित वातावरण में शारीरिक श्रम से परहेज करने की सलाह दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से औद्योगिक प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.















