MP News : चुन कुमारी स्टेडियम वैढ़न में होगा भव्य आयोजन
Sonprabhat News/Report : Suresh Gupta Co-Editor Gwalior
सिंगरौली। स्वतंत्रता सेनानी स्व. सेठ दामोदर दास की स्मृति में Youth Empowering Society द्वारा प्रायोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ आज, 7 फरवरी से शहर के प्रतिष्ठित राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम, वैढ़न में होगा। यह क्रिकेट कुंभ 16 फरवरी तक चलेगा, जिसमें जिले की सभी प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब हिस्सा लेंगी।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2025/02/2d00f3b77f9caaae082c257023306c2f8995919812754309762.jpg)
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए Rock Technologies Security Solution के संचालक एवं कार्यक्रम के सक्रिय भागीदार कमलेश सोनी ने बताया कि यह टूर्नामेंट जिले के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00086462009475779879162-640x1024.jpg)
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत
इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन सिंगरौली के जनप्रिय विधायक रामनिवास शाह मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि महापौर रानी अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति भास्कर मिश्रा, सत्यनारायण बंसल, संतोष जायसवाल, डी. के. सोनी और शाहनवाज मौजूद रहेंगे।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2025/02/d5554ea1798d609d3543bbe81f683edb3455763798438642677.jpg)
खेल प्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील
आयोजकों ने जिले के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और आयोजन को सफल बनाएं।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2025/02/090ca861e650e360c4dfe52c5ac2bd8d2184106820425976586.jpg)
यह प्रतियोगिता जिले के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है, जहां सैकड़ों युवा क्रिकेटर अपने खेल कौशल का परिचय देंगे और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Sonprabhat-Logo.png)
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)