February 6, 2025 11:15 PM

Menu

MP News : सिंगरौली में दस दिवसीय ‘क्रिकेट कुंभ’ का आगाज आज से

MP News : चुन कुमारी स्टेडियम वैढ़न में होगा भव्य आयोजन

Sonprabhat News/Report : Suresh Gupta Co-Editor Gwalior

सिंगरौली। स्वतंत्रता सेनानी स्व. सेठ दामोदर दास की स्मृति में Youth Empowering Society द्वारा प्रायोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ आज, 7 फरवरी से शहर के प्रतिष्ठित राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम, वैढ़न में होगा। यह क्रिकेट कुंभ 16 फरवरी तक चलेगा, जिसमें जिले की सभी प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब हिस्सा लेंगी।

Image : Pinterest

इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए Rock Technologies Security Solution के संचालक एवं कार्यक्रम के सक्रिय भागीदार कमलेश सोनी ने बताया कि यह टूर्नामेंट जिले के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन सिंगरौली के जनप्रिय विधायक रामनिवास शाह मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि महापौर रानी अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति भास्कर मिश्रा, सत्यनारायण बंसल, संतोष जायसवाल, डी. के. सोनी और शाहनवाज मौजूद रहेंगे।

Image: Pinterest

खेल प्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील

आयोजकों ने जिले के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Image : Pinterest

यह प्रतियोगिता जिले के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है, जहां सैकड़ों युवा क्रिकेटर अपने खेल कौशल का परिचय देंगे और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On