November 23, 2024 1:55 AM

Menu

सिंगरौली समाचार अपडेट – सुरेश गुप्त ग्वालियरी

सुरेश गुप्त ग्वालियरी

विन्ध्यनगर– सिंगरौली – सोनप्रभात 

  • -आठ बजने से पहले ही घरों मेँ कैद हुए लोग।
  • -पुलिस का चक्रमण तेज,मुख्य मार्गोँ ,संवेदनशील पॉइंट पर रात भर करती रही पुलिस गस्त।
  • -आगामी पाँच अगस्त तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत।
  • -जिला कलेक्टर राजीव रन्जन मीना के अनुसार गाईड लाईन जारी कर दी गई है निर्देशो का उल्लंघन करने पर होगी कडी कार्यवाही।
  • -आज से रैपिड रिस्पोंस टीम एक्शन मेँ जो जिले की हर गतिविधियों पर नियन्त्रण करेगी।
  • सभी थाना प्रभारियो की अगुवाई मेँ शहर की आबादी वाले क्षेत्रो मे शाम सात बजे से ही हूटर बजने शुरू हो गये तथा
  • फ्लेग मार्च द्वारा निर्देश का पालन न करने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी जा रही है।
  • -लॉकडाऊन से पूर्व आज बाजार मेँ  नही लगे बकरा बाजार एवं एक अगस्त को होने वाले ईद उल अजहा त्यौहार को घरों पर मनाने की हिदायत दी गई है एवं सामूहिक नमाज की भी मनाही है।
  • -रक्षा बँधन की खरीद दारी भी फीकी रही, दुकान दार मायूस, प्रभावित हुआ व्यवसाय। एक मिष्ठांन बिक्रेता ने बताया कि ईद व रक्षा बँधन त्यौहार के कारण काफी स्टाक कर लिया था। परन्तु पाँच दिन के लॉक डाऊन के कारण काफी क्षति उठानी पड रही है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On