December 23, 2024 6:22 AM

Menu

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, एक्टर अक्षय कुमार, हेमा मालिनी ने दी श्रद्धांजलि।

सोनप्रभात – लेख – एस0के0गुप्त ‘ प्रखर’

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का आज शुक्रवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में 5 अगस्त को एडमिट कराया गया था, जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स की तमाम लगातार कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। एक दिन पहले ही हॉस्पिटल की ओर से बताया गया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है,और आज उन्होंन इस दुनिया को अलविदा कर दिया।

आप सभी को बता दे कि सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने बतौर सिंगर के अलावा एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में किया है। उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के लिए कई गानों को अपनी आवाज दी ,जो सुपरहिट साबित हुए।

एसपी बालासुब्रमण्यम को कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। सबसे ज्यादा गाने गाए जाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हैं। उन्होंने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते। एसपी बालासुब्रमण्यम को 2001 में उन्हें पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


फिल्मी जगत के सभी लोग उनके इस आकस्मिक निधन से अस्तब्ध है। उनको एक्टर अक्षय कुमार, हेमामालिनी, श्रुति हसन, महेश बाबू आदि फिल्मी जगत के कई कलाकारो ने ट्वीट कर अपनी संवेदना तथा श्रद्धाजलि दी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On