सिंदूर मकरा गांव के स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी टीके शिबू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज सिंदूर मकरा में चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र टी के शिबू ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप जिलाधिकारी दुद्धी, खंड विकास अधिकारी म्योरपुर , एडीओ पंचायत म्योरपुर में तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा मकरा , बिजुल झरिया तथा बोदरहवा टोला का भ्रमण किया गया और लोगों से घर घर जाकर मिल रही दवाओं ,टैंकर से पानी की आपूर्ति ,मच्छरदानी वितरण ,साफ-सफाई ,फागिंग ,डीडीटी का छिड़काव आशा और आंगनवाड़ी के द्वारा घर घर का भ्रमण ,कोविड का टीकाकरण के बारे में स्थलीय जानकारी प्राप्त की गई ।

साथ हीं लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोने के बारे में जागरूक किया गया ,पूरी बांह के कपड़े पहनने ,पानी उबालकर पीने तथा बीमारी में दवा का प्रयोग करने तथा बीमार होने की स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाने तथा आयरन की गोली खाने के बारे में बताया । ज्ञात कराना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 8 मेडिकल टीमें लगाई गई है, जिनका मुख्य कार्य घर घर जाकर के मेडिकल चेकअप करना, खून की जांच करना, टीकाकरण कराना आदि है।
ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में चेक अप और टीकाकरण से छूट गए परिवारों का सर्वे कराने तथा जागरूकता हेतु लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करने तथा रात में विशेष टीम द्वारा लोगों को सोते समय मच्छरदानी लगाई जा रही है या नही इसकी जांच की जाएगी ।इसके अलावा बीमार लोगों द्वारा दवा खाने तथा लोगों को जागरूक किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही लोगो को प्राथमिक उपचार और बेहतर सुविधा हेतु बेड और इलाज़ की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि सी एच सी स्तर की सुविधा गाँव के प्राथमिक केंद्र कुँवारी मे ही उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे जनधन की हानि होने से रोका जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On