February 6, 2025 12:44 PM

Menu

सिक्योरिटी गार्ड ने पंखे में फांसी लगाकर किया अपनी जीवन लीला समाप्त।

रेनुकूट – सोनभद्र 

एस0के0गुप्त ‘प्रखर’

रेणुकूट हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतक रामबाग कारके दार्जिलिंग का रहने वाला था। उसकी उम्र लगभग40 वर्ष और उसके पिता जी का नाम नर बहादुर कारके बताया गया। रामबाग कारके जो कि मिलिट्री से रिटायर्ड था,  दार्जिलिंग से आकर रेणुकूट हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य कर रहे थे। लेकिन 11 अगस्त समय लगभग 6.00 बजे शाम को अपने कमरे के पंखे से लटक कर अपना जीवन लीला ख़त्म कर लिया। आसपास के लोगों का कहना है कि काफी समय से जब दरवाजा नही खुला तो हड़कम्प मच गया।

सूत्रों के मुताबिक हिंडालको सिक्योरिटी इंचार्ज को इसकी सूचना दी गयीं। मौके पर हिंडालको सिक्योरिटी इंचार्ज पहुंच कर काफी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो सिक्योरिटी इंचार्ज को कुछ संदेह होने लगा तो उन्होंने रेणुकूट चौकी प्रभारी को सूचना दी गयी। रेणुकूट चौकी प्रभारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला तो देखा की रामबाग कारके ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने अपनी अग्रिम कार्रवाई करते हुए गंभीरता से इस केस की जांच में जुट गई ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On