December 25, 2024 6:31 AM

Menu

सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी कमेटी भंग, एल्डर कमेटी चेयरमैन रामलोचन तिवारी एड0, सदस्य अधिवक्ता राम नरेश, रामजी पांडेय, सत्यनारायण, रेणुवन्ति शाह होंगे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र आज सिविल बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता गणों की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा पर चर्चा सदस्यों द्वारा किया गया, तत्पश्चात सिविल बार एसोसिएशन की आम सभा में अगली कार्यकारिणी के चुनाव हेतु सदस्यों द्वारा अपनी राय प्रकट करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने का अनुरोध किया गया।

जिस पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी द्वारा कमेटी भंग की घोषणा की गई, तथा एल्डर कमेटी के चेयरमैन के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता राम लोचन तिवारी तथा एल्डर कमेटी के सदस्य के रूप में रामनरेश एडवोकेट सत्यनारायण यादव एडवोकेट, रामजी पांडेय एडवोकेट, रेणुवन्ति शाह एडवोकेट को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा समस्त सदस्यों को सूचित किया गया कि अपना मासिक शुल्क शनिवार दिनांक 28 -3- 2022 तक जमा अनिवार्य रूप से करने की बात सम्मानित सदस्यों से की गई।

साथ ही कहा गया कि जिनका शुल्क जमा नहीं होगा उन सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में प्रदर्शित नहीं किया जा सकेगा। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट प्रभु सिंह एडवोकेट, कामेश्वर प्रसाद चौरसिया एडवोकेट, विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, इंद्रेश सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट ,संतोष कुमार टंडन एडवोकेट,आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, रमाकांत मिश्रा एडवोकेट, विनायक कुमार राकेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट आदि सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सिविल बार एसोसिएशन के सचिव महेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट ने किया। एल्डर कमेटी द्वारा जल्द ही चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाएगी। चुनाव में संभावित उम्मीदवार चुनावी शतरंज का बिसात बिछाना शुरू कर दिया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On