March 13, 2025 12:47 AM

Menu

सीआईएसएफ ने मेगा ट्री प्लांटेशन अभियान के तहत गांव मे पौधरोपण किया

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

शक्तिनगर।सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर में सीएपीएफ संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक रुप से चलाये जा रहे मेगा ट्री- प्लांटेशन अभियान 2021के तहत रविवार दोपहर एनटीपीसी शक्तिनगर की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के इकाई प्रमुख कमांडेंट गोपाल दत्त के नेतृत्व मे परसवार राजा ग्राम पंचायत के प्रधान अविनाश कुमार के सहयोग से ग्राम पंचायत में पर्यावरण के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम मे पौधरोपण किया। शक्तिनगर की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के इकाई प्रमुख गोपाल दत्त के नेतृत्व मे आज क्षेत्र मे पौधरोपण कार्यक्रम किया गया जहां कार्यक्रम मे शक्तिनगर के सहायक कमांडेंट केआर सिंह जिला वनविभाग के डीएफओ मनमोहन मिश्रा एनटीपीसी प्रबंधन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल वरिष्ठ प्रबंधक जीएस भाटी व इकाई के अन्य सदस्यों के साथ परसवार राजा ग्राम प्रधान अविनाश कुमार सदस्य अवनीश चौबे व ग्रामीणो ने पौधरोपण कार्यक्रम मे पौधरोपण कर अपनी सहभागिता निभाई।

 

 

अविनाश कुमार ने सीआईएसएफ शक्तिनगर टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहाँ की इस तनाव भरे जीवन मे केंद्रीय सुरक्षा टीम ने समय निकालकर गांव मे पर्यावरण के प्रति लोगों को पौधरोपण कर जागरूक किया यह बहुत ही नेक कार्य है अगर स्वच्छ हवा पानी बचाये रखना है तो पौधों को भी अपने बच्चों की तरह ही देखभाल कर इन्हें संरक्षित करना होगा उन्होंने टीम का तहेदिल से धन्यवाद किया। पौधरोपण कार्यक्रम ग्राम के अलावा इकाई परिसर व अन्य जगहों पर भी किया गया इस दौरान तकरीबन 800 फलदार व छायादार पौधों का पौधरोपण किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On