July 21, 2025 2:13 PM

Menu

सीआईएसएफ रिहन्द इकाई द्वारा जरूरतमन्दों को बांटी गई राहत सामग्री।

 

बीजपुर/सोनभद्र- सोनप्रभात

चिन्तामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार

बीजपुर-पूरे देश मे फैले कोरोना जैसे वैश्विक महमारी को लेकर सरकार के साथ साथ पूरे देश मे कई छोटे बड़ी इकाइयों द्वारा मदद की जा रही है पूरे देश मे जिस प्रकार से एक्कीस दिन। का लाक डाउन लगने के बाद भी पूर्ण रूप से सुधार ना होने के कारण लाकडाउन को आगे बढ़ाया गया। जिसके चलते इस स्थिति में गरीबों मजदूरों को खाने की समस्या ना होने हेतु सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने भी आगे आकर मदद का हाथ बढाया है।

जिसके तहत शनिवार को सीआईएसएफ रिहन्द इकाई द्वारा आसपास के जरूरतमन्दों लगभग 40 लोगो में राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

सीआईएसएफ रिहंद इकाई के मुखिया उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा ने अपने जवानों के माध्यम से क्षेत्र के रायकालोनी गाव के ऐसे गरीब व दैनिक मजदूरों को चिन्हित करवाया जो वास्तव में भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिन्हें चावल ,आटा, दाल, आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री का एक पैकेट तैयार कर के बांटा गया, सामग्री से वंचित लोगो को जवानों द्वारा घर जाकर के खाद सामग्री उपलब्ध कराया गया।

खाद्य सामग्री पाने वालो में शाहजहां बेगम, कुसुम देवी,अंजली देवी, ललिता देवी,
सहित अग्नि शमन के कर्मचारी मनिष कुमार मौजूद रहे।

सोनभद्र के खबरों से अपडेट हेतु डाउनलोड करें।
सोनप्रभात न्यूज़ एप्लीकेशन।

संवाददाता बिजपुर (चेतवा)
चिन्तामडी विश्वकर्मा
7651964546,8853864818

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On